हरिद्वार। धर्मनगरी में दोपहर के समय हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। सुबह से ही हरिद्वारवासी चिलचिलाती धूप और उमसभरी गर्मी से परेशान थे। दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। मौसम के करवट लेते ही शुरू हुई बारिश से हरिद्वार के तापमान में गिरावट आई गई।
मंगलवार को हरिद्वार, कनखल और ज्वालपुर क्षेत्र में बारिश, राहत की बारिश बनकर बरसी। सुबह के समय भीषण गर्मी से लोगों के पसीने निकल रहे थे। सावन माह में लोगों को भीषण गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है। दोपहर बाद साढ़े 3 बजे शुरू हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ा सुकून मिला। दोपहर में 30 मिनट की बारिश के बाद हरिद्वारवासियों और शिवभक्त कांवड़ियों की परेशानी कुछ कम हुई। दिन में 37 डिग्री तापमान शाम को 30 डिग्री में पहुंचा। स्थानीय निवासी राजीव, अमन, सुरेश आदि का कहना है कि हरिद्वार में मंगलवार को तड़के हल्की बारिश हुई थी, जो चंद मिनटों में बंद हो गई। बारिश के बाद दिन में उमसभरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान होना पड़ा। दोपहर में दोबारा बारिश होने से स्थानीय लोगों को धूप और उमस से राहत मिली। थोड़ी समय की बारिश से हरिद्वार में गर्मी और उमस कम हुई।
Recent Comments