टिहरी। कप्तान नवनीत भुल्लर ने कहा कि कांवड़ यात्रा में यातायात को संभालना बड़ी चुनौती है। लिहाजा पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। गुरुवार से यह प्लान लागू हो जाएगा। कावंडियों के वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे।
बुधवार को मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन के गंगा रिसॉर्ट में टिहरी के कप्तान नवनीत भुल्लर ने कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। कहा कि कांवड़ ड्यूटी के दौरान लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। बताया कि ब्रह्मनंद मोड से शिवानंद गेट पर बैरिकेडिंग लगा दी गई। कावंडियों के भारी वाहन ढालवाला स्थित चंद्रभागा नदी के किनारे, खारास्रोत और पूर्णानंद पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। इससे शहर के अंदर जाम की समस्या से नहीं होगी।
Recent Comments