देहरादून। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मॉक ड्रिल के माध्यम से विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव से पहले 17 जुलाई को मॉक ड्रिल के जरिए विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी विधायकों को इसके लिए शनिवार 16 जुलाई से देहरादून में ही रहने का आग्रह किया है। अग्रवाल ने बताया कि 16 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में शाम सात बजे से सभी विधायकों की बैठक होगी। इसी क्रम में 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के तहत मॉक ड्रिल की जाएगी। उन्होने बताया कि 18 जुलाई राष्ट्रपति चुनाव का मतदान होना है, मतदान के पश्चात ही विधायक देहरादून से बाहर जाएं।
Recent Comments