Thursday, June 1, 2023
spot_imgspot_img
HomeUttarakhandमौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में 19 और 20 जुलाई...

मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में 19 और 20 जुलाई को जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग ने 19 जुलाई के साथ ही अब 20 जुलाई के लिए भी प्रदेश के सात जिलों में अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 20 जुलाई को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इन दोनों दिन राज्य के बाकी जिलों में भी कहीं कहीं बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। दो दिन लगातार रेड अलर्ट के चलते मौसम विभाग ने राज्य में मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव होने की आशंका जताई है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के समय लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। विशेषकर सभी जिले के प्रशासन को बांध प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण, आपदा की स्थिति में तत्पर रहने का सुझाव दिया गया है। वहीं 17 को राज्य में कहीं कहीं तीव्र बौछार की संभावना है लेकिन अलर्ट नहीं है। 18 जुलाई को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट है।

दून में चटक धूप
देहरादून। दून में शनिवार को दिन के समय तेज धूप रही। आसमान में बादलों की आंशिक मौजूदगी रही। सुबह के समय आसमान बिल्कुल साफ व गहरा नीला दिखा। जबकि दिन के बाद बादलों की मौजूदगी बढ़ गई। कुछ हिस्सों में काले बादलों की मौजूदगी भी दिखी। अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा। अधिकतम तापमानर सामान्य से पांच ऊपर रहा। पिछले दो दिनों से दून के तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की बढोत्तरी हुई है। बारिश एकाएक कम हुई है। हालांकि आने वाले दिनों में बारिश एक बार फिर तेज होन की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments