Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeUttarakhandकांवड यात्रा को देखते हुए रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, हरिद्वार तक...

कांवड यात्रा को देखते हुए रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, हरिद्वार तक 2 रेल गाड़ियों का किया गया सेवाविस्तार

देहरादून। रेल प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो रेलगाड़ियों का हरिद्वार तक किया गया सेवा विस्तार, मुरादाबाद-लक्सर के मध्य दिनांक 14.07.2022 से शुरू की गई मेला स्पेशल रेलगाड़ी। रायवाला, मोतीचूर तथा कंकाठेर स्टेंशनों पर रेलगाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव।

रेल प्रशासन कांवड़ मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा एवम् सुरक्षित यात्रा हेतु प्रतिबद्ध हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से समय 20:00 बजे शामली जाने वाली गाड़ी संख्या 04465 (दिल्ली – शामली) का हरिद्वार स्टेशन तक दिनांक 13.07.2022 से दिनांक 26.07.2022 तक सेवा विस्तार किया गया है। यह गाड़ी दिल्ली तथा हरिद्वार के मध्य शामली, थाना भवन, रामपुर-मनिहारन, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर स्टेशनों पर 2-2 मिनट के ठहराव के उपरांत अगले दिन समय 01:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 04466 हरिद्वार से दिनांक 14.07.2022 से 27.07.2022 तक प्रतिदिन समय 02:40 बजे उक्त सभी स्टेशनों पर रुकते हुए प्रातः10:15 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04403 दिल्ली- सहारनपुर का सहारनपुर से हरिद्वार तक सेवा विस्तार दिनांक 14.07.2022 से 26.07.2022 तक किया गया है।

गाड़ी संख्या 04403 दिल्ली रेलवे स्टेशन से समय 16:45 बजे चलकर सहारनपुर समय 21:15 बजे पहुंचेगी तथा सहारनपुर से 21:30 बजे चलकर समय 22:06 बजे रुड़की पहुंचेगी तथा रुड़की से 22:08 बजे चलकर समय 23:22 बजे ज्वालापुर पहुंचेगी तथा समय 23:24 बजे चलकर 23:40 बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04404 दिनांक 15:07.2022 से दिनांक 27.07.2022 तक प्रतिदिन हरिद्वार स्टेशन से समय 02:00 बजे दिल्ली स्टेशन के लिए चलेगी तथा यह गाड़ी 04404 ज्वालापुर में समय 02:10 बजे , रुड़की में 02:53 बजे पहुंचकर तथा 2 मिनट के ठहराव के उपरांत रात्रि 03:40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी तथा सहारनपुर से प्रातः 04:25 बजे चलकर प्रातः 08:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

दिनांक 14.07.2022 से दिनांक 26.07.2022 तक प्रतिदिन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लक्सर स्टेशन के मध्य एक मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह गाड़ी मुरादाबाद स्टेशन से प्रातः 04:15 बजे चलकर कांठ 04:47, स्योहारा प्रातः 05:04 बजे, धामपुर प्रातः 05:20 बजे, नगीना प्रातः 05:38 बजे नजीबाबाद प्रातः 06:00 बजे, मौज्जमपुर 06:18 बजे बालावाली प्रातः 06:36 बजे तथा लक्सर प्रातः 07:15 बजे पहुंचेगी।वापसी में यह गाड़ी लक्सर से उसी दिन दोपहर 12:00 बजे लक्सर से चलकर दोपहर 12 :18 बजे बालावाली, दोपहर 12:38 बजे मौज्जमपुर, दोपहर 13:00 बजे नजीबाबाद, दोपहर 13:40 बजे धामपुर , दोपहर 14:12 बजे स्योहारा, दोपहर 14: 30 बजे कांठ, तथा दोपहर 15:15 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।

उपरोक्त के अतिरिक्त कावड़ मेले को ध्यान में रखते हैं गाड़ी संख्या 14113/14114 ( देहरादून –सूबेदारगंज), गाड़ी संख्या 14309/14310 (देहरादून–उज्जैन), गाड़ी संख्या 14317/14318 (देहरादून–इंदौर), गाड़ी संख्या 19565/19566(देहरादून –ओखा), गाड़ी संख्या 22659/22660(योग नगरी ऋषिकेश– कोचुवेली), गाड़ी संख्या14610(श्री मती माता वैष्णो देवी कटरा– ऋषिकेश ), 14887/14888 (ऋषिकेश–बाड़मेर) का रायवाला और मोतीचूर में तथा गाड़ी संख्या 04303/04304 ( दिल्ली – बरेली) का कंकाठेर में दिनांक 14.07.2022 से 26.07.2022 तक 2 मिनट का ठहराव किया गया है। ताकि कावड़ मेला यात्रियों को यात्रा हेतु अधिक से अधिक रेलगाड़ियां उपलब्ध हो सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments