हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह एक युवक ट्रेन संख्या 15043 की चपेट में आकर घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कर दिया गया है। हादसे में युवक के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
रेलवे पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे लखनऊ निवासी अमित कुमार हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लखनऊ को जा रही चलती ट्रेन में चढ़ रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया। इससे उसकी एक टांग कट गई। दूसरे टांग में भी काफी गंभीर चोट आ गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती करा दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
Recent Comments