नई दिल्ली। थाइलैंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक नाइट क्लब में आग लगने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे है। मामला थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत का बताया जा रहा है। फिलहाल आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है और मौके पर पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात को यह हादसा हुआ। जिस समय आग लगी, उस समय क्लब में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस कर्नल वुटिपोंग सोमजाई ने बताया कि सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइट क्लब में आग लगभग 1ः00 बजे (गुरुवार को 1800 जीएमटी) लगी थी। अधिकांश पीड़ित थाई नागरिक हैं, वहीं कुछ विदेशी भी हताहत हुए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दर्दनाक हादसाः थाइलैंड के नाइटक्लब में धधकी आग! 13 लोगों की मौके पर ही मौत, 35 से अधिक की हालत बेहद गंभीर
RELATED ARTICLES
Recent Comments