नई दिल्ली। बेंगलुरु में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से वहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश के चलते हर तरफ पानी-पानी ही भरा हुआ है और हर तरफ लोग फंसे हुए हैं। उधर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावों की मदद ली जा रही है और नावों के सहारे लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंच रहे हैं। सबसे प्रभावित इलाकों में बेलांदुर, सरजापुरा रोड, वाइटफील्ड, आउटर रिंग रोड और बीईएमएल लेआउट शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले 30 अगस्त को शहर में भारी बारिश हुई थी, तब भी ऐसे ही हालात बने थे। शहर के कई हिस्सों में स्कूलों में पानी भर गया। बच्चों के बैग-किताबें पानी में तैरते दिखे। यहां बच्चे क्लासरूम से पानी निकलने की कोशिश करते दिखे। स्कूल के शिक्षकों और कर्मियों ने किताबों समेत बाकी सामान को पानी से बाहर निकाला। भारी बारिश का असर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी देखा गया। एयरपोर्ट के मेन गेट पर भी पानी भर गया। वाइटफील्ड मेन रोड पर BMC बस पानी में फंस गई, जिसे लोगों ने रस्सी से खींचकर निकाला। कई लोगों ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा। लोगों ने कहा कि अब बेंगलुरु यूरोपीय स्तर का शहर हो गया है।
जल प्रलयः बेंगलुरु में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात! हर तरफ पानी ही पानी, सड़कों पर चल रही नाव
RELATED ARTICLES
Recent Comments