लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होमगार्ड विभाग द्वारा निकाली गई तिरंगा मोटर साइकिल यात्रा का समापन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जवानों का हौसला बढ़ाया। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि सभी अपने मन मे राष्ट्र प्रथम का भाव रखें, तभी देश विश्वशक्ति बन सकेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 वर्षों के लिए एक अमृत काल हम सभी के सामने निर्धारित किया है। अब हमको तय करना है कि 25 वर्षों के लिए हमारी कार्ययोजना क्या होगी। इस दौरान हमें अपने भारत को कहां ले जाना है। उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है। हर नागरिक की सहभागिता से यह राष्ट्रीय उत्सव बन गया है। कहा कि एक समृद्ध और सुरक्षित भारत के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। ईमानदारी के साथ किए गए प्रयास, सार्थक परिणाम हमारे सामने प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं होमगार्ड विभाग के जवानों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने विकास खंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक इस वृहद जागरूकता मार्च के माध्यम से राष्ट्रीयता का भाव प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए कार्य किया है। आज यहां तिरंगा मार्च के माध्यम से उसकी एक झलक हमें भी देखने को मिली है।
यूपी ब्रेकिंगः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया तिरंगा यात्रा का समापन! बोले- मन में रखें राष्ट्र प्रथम का भाव, तभी विश्वशक्ति बनेगा भारत
RELATED ARTICLES
Recent Comments