नई दिल्ली। पहले से राजनीतिक संकट से जूझ रही कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। गोवा में कांग्रेस के आठ विधायकों ने पार्टी छोड़ते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विपक्ष के नेता माइकल लोबो, उनकी पत्नी दलीला लोबो और पांच अन्य विधायकों सहित कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक दल का भाजपा में विलय करने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस से बगावत करने वाले विधायकों में कांग्रेस के दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं। इन विधायकों ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से मुलाकात की है। कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस छोडो, बीजेपी को जोड़ो। वहीं सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि अब कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू होगी।
बता दें कि इसके पहले साल 2019 में, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के 10 कांग्रेस विधायकों और दो विधायकों ने इसी तरह अपने विधायक दलों का भाजपा में विलय कर दिया था। गोवा में कांग्रेस विधायकों ने ऐसे वक्त पर अपनी पार्टी का साथ छोड़ा है जब वो कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे थे। कांग्रेस एक तरफ इस यात्रा से अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में लगी है तो दूसरी और उसी की पार्टी के विधायक पार्टी से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं जिनमें से 11 विधायक कांग्रेस के हैं जबकि सत्तारूढ़ एनडीए के 25 विधायक हैं।
सियासी झटकाः गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल! सीएम सावंत का तंज, अब शुरू होगी कांग्रेस छोड़ो यात्रा
RELATED ARTICLES
Recent Comments