Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeIndia6000 रुपये नही बल्कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिल सकेंगे...

6000 रुपये नही बल्कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिल सकेंगे 42000 रूपये, जाने योजना

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. इस योजना के तहत अब आपको हर महीने 3000 रुपये मिल सकते हैं. इसके लिए आपको कोई दस्तावेज भी नहीं देना होगा. दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को 2000 की तीन किस्त यानी सालाना 6000 रुपये मिलते थे. लेकिन इस योजना के तहत अब आपको सालाना 42,000 रुपये मिल सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये योजना?

अब आप पा सकते हैं 36000 रुपये

पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna Benefits) के अंतर्गत किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी साल के 36,000 रुपये किसानों को पेंशन दी जाती है. दरअसल, मोदी सरकार किसानों को आर्थिक मदद के लिए ये राशि देती है.

जरूरी दस्तावेज

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी. जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि. लेकिन अगर आप पीएम किसान का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई भी एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है.

इस योजना का फायदा किसे मिलेगा?

1. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी किसान ले सकता है.
2. इसके लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
3. कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है.
4. 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले किसानों को मासिक अंशदान 55 रुपये देय होगा.
5. अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये जमा करने होंगे.
6. अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments