नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर नजरबंद कर दी गई हैं। आज उन्होंने खुद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में उन्होंने अपने घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ और मुख्य गेट पर लगे ताले की फोटो शेयर कर आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है। उनकी निर्दयी नीतियों की वजह से उन लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है, जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है। इस तरह से सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है। इसीलिए मुझे आज हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें कि महबूबा मुफ्ती रविवार को सुनील कुमार भट्ट के परिवार से मिलने जा रही थीं। भट्ट की 16 अगस्त को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सुनील और उनके भाई पर हमला किया था, जिसमें सुनील की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल बद्र ने ली थी। महबूबा को 3 महीने पहले यानी 13 मई को भी प्रशासन ने हाउस अरेस्ट किया था, उस वक्त वे बडगाम जा रही थीं। उस वक्त वे टारगेट किलिंग में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के परिजनों से मिलने जा रही थीं।
महबूबा फिर नजरबंदः फोटो शेयर कर सरकार पर लगाया आरोप! बोलीं- कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है केन्द्र सरकार, तीन महीने में दूसरी बार हाउस अरेस्ट
RELATED ARTICLES
Recent Comments