Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeIndiaधौलपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरा पेड़ काटने को लेकर लाठी-डंडों से...

धौलपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरा पेड़ काटने को लेकर लाठी-डंडों से हमला, चार लोग घायल

राजस्थान।  धौलपुर सदर थाना क्षेत्र के ओदी गांव में हरा पेड़ काटने को लेकर शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जिन्हें देर रात को रिश्तेदारों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल मुकेश (45) ने बताया कि उसके छोटे भाई विनोद के घर में पाखड़ का पेड लगा हुआ है। जिसे काटने के लिए पड़ोस में रहने वाले दो भाई हरि शंकर और आजाद सिंह पहुंचे, जैसे ही दोनों भाइयों ने पेड़ पर कुल्हाड़ी चलाना शुरू किया तो दूसरे पक्ष के विनोद और मुकेश ने उन्हें पेड़ काटने से मना कर दिया।

जिससे नाराज होकर आरोपी पक्ष के दोनों युवक अपने घर चले गए। आरोप है कि उनके घर पहुंचते ही आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया। उन्होंने घर में विनोद की 10 साल की बेटी के जन्मदिन के कार्यक्रम के दौरान हमला कर दिया। विनोद (35) और उसकी पत्नी गीता (32) मुकेश (45) और उसकी पत्नी मिथलेश (42) घायल हो गए। मारपीट की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां से पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशे में चार लोगों को हिरासत में ले लिया। सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि मामले को लेकर देर रात को घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा दर्ज कराए गए मामले पर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments