नई दिल्ली। पात्रा चॉल भूमि घोटाले में फंसे शिवसेना सांसद संजय राउत को फिलहाल पांच सितंबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि विशेष पीएमएलए अदालत ने उन्हें बड़ा झटका देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर पांच सितंबर तक कर दिया है। बता दें कि शिवेसना सांसद राउत को ईडी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद आठ अगस्त तक फिर 22 अगस्त तक रिमांड बढ़ाई गई थी। अब अदालत ने पांच सितंबर तक के लिए रिमांड बढ़ा दी है।
बता दें कि मुंबई पश्चिमी उपगनर के गोरेगांव स्थित सिद्धार्थ नगर के पात्रा चॉल के 47 एकड़ जमीन पर 672 परिवारों के घरों के पुनर्विकास के लिए साल 2007 में सोसायटी द्वारा महाराष्ट्र हाउसिंग डेवलपमेंड अथॉरिटी (म्हाडा) और गुरू कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच करार हुआ था। इस करार के तहत कंपनी को साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट बनाकर म्हाडा को देने थे। उसके बाद बची हुई जमीन प्राइवेट डेवलपर्स को बेचनी थी। डीएचआईएल के राकेश वधावन, सारंग वधावन, प्रवीण राउत और गुरू आशीष इस कंपनी के निदेशक थे। आरोप है कि कंपनी ने म्हाडा को गुमराह कर पात्रा चॉल की एफएसआई 9 अलग-अलग बिल्डरों को बेच कर 901 करोड़ रुपये जमा किए। उसके बाद मिडोज नामक एक नया प्रोजेक्ट शुरू कर फ्लैट बुकिंग के नाम पर 138 करोड़ रुपये वसूले गए। लेकिन 672 लोगों को उनका मकान नहीं दिया गया। इस तरह पात्रा चॉल घोटाले में 1039.79 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। उसके बाद 2018 में म्हाडा ने गुरू कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।
बड़ी खबरः फिलहाल जेल में ही रहेंगे शिवसेना सांसद संजय राउत! अदालत ने पांच सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
RELATED ARTICLES
Recent Comments