नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। हैदराबाद में उनके काफिले के आगे टीआरएस नेता ने अपनी कार लगा दी। जैसे ही गृहमंत्री के काफिले के आगे कार आई तो सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार को तुरंत हटवा दिया गया। टीआरएस नेता की पहचान गोसुला श्रीनिवास के रूप में हुई है। घटना के बाद श्रीनिवास ने कहा कि कार काफिले के आगे अचानक रुक गई थी। जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसमें तोड़फोड़ की। मैं पुलिस अधिकारी से मिलूंगा और कार्रवाई करने के लिए कहूंगा।
बता दें कि 13 दिन के भीतर अमित शाह की सुरक्षा में चूक का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 4-5 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे पर भी शाह की सुरक्षा में चूक हुई थी। शाह के मुंबई दौरे पर एक संदिग्ध उनके इर्द-गिर्द कई घंटों तक घूमता रहा था। जब अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे 2-3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
अमित शाह हैदराबाद मुक्ति दिवस में भाग लेने के लिए तेलंगाना दौरे पर हैं। उन्होंने पहले दिन सिकंदराबाद आर्मी मैदान में रैली को संबोधित किया। शाह ने TRS पर निशाना साधते हुए कहा- भारत को तो आजादी 1947 में मिल गई थी, लेकिन हैदराबाद पर आज भी निजामों का राज है।
बड़ी खबरः हैदराबाद में गृहमंत्री शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक! काफिले के आगे टीआरएस नेता ने लगाई कार, 13 दिन में दूसरी बार टूटा घेरा
RELATED ARTICLES
Recent Comments