Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeIndiaबड़ी खबरः आर्मी डे पर नई दिल्ली में नहीं होगी सेना की...

बड़ी खबरः आर्मी डे पर नई दिल्ली में नहीं होगी सेना की परेड! अब दक्षिणी कमान क्षेत्र में होगी चहलकदमी, पढ़ें क्यों उठाया गया यह कदम

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी ने सेना दिवस के मौके पर 15 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड को राजधानी के बाहर स्थानांतरित करने का फैसला किया है। अगले साल की सेना दिवस परेड दक्षिणी कमान क्षेत्र में होगी। गौरतलब है कि देश में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन दिल्ली के करियाप्पा परेड मैदान में विशेष परेड का आयोजन होता है। सेना के अत्याधुनिक हथियारों और टैंक-मिसाइल, जैसे साजो-सामान प्रदर्शित किए जाते हैं। बता दें, साल 1942 में भारतीय सैन्य अफसरों को एक यूनिट कमांड करने का मौका मिला था, जबकि 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस ब्रुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। फ्रांसिस ब्रुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे। केएम करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ बने थे। उसी समय से 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। भारतीय सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना में से एक माना जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments