नई दिल्ली। मुंबई के बोरीवली वेस्ट में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां साईबाबा नगर में देखते ही देखते एक चार मंजिला इमारत ढह गई। सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई टीमें और पुलिस पहुंची है। बताया जा रहा है कि मलबे में 14 से 15 लोग फंसे हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
Four story Geetanjali building located at Saibaba Nagar, Borivali collapsed a while ago, rescue operation is underway. @mid_day @patel_bhupen @MumbaiPolice @MCGM_BMC pic.twitter.com/rtcJL5LsuH
— Sachin Gaad (@GaadSachin) August 19, 2022
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ, जब लोग इस बिल्डिंग के आसपास से गुजर रहे थे। तभी यह भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग का नाम गीतांजलि है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां, दो बचाव वैन और तीन एंबुलेंस मौजूद हैं। टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। अधिकारियों ने बताया कि यह इमारत 40 साल पुरानी है। BMC ने इसे जर्जर घोषित कर दिया था। इसके बाद बिल्डिंग को खाली भी करा दिया गया था। बता दें कि इससे पहले 15 अगस्त को मुंबई के मुलुंड इलाके में एक मकान की छत का हिस्सा गिर गया था। इससे मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई थी। यह इमारत करीब 20-25 साल पुरानी थी और BMC ने इसे लेकर एक नोटिस जारी किया था।
Recent Comments