नई दिल्ली। आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभियान की शुरूआत हो गयी है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे और श्रीपेरंबुदुर में पिता राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। यहां राहुल ने कहा कि नफरत की वजह से मैंने पिता खोया, लेकिन अब देश नहीं खो सकता हूं। वहीं यात्रा के शुभारंभ से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू पर पहुंचे हैं और कामराज मेमोरियल का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा है। भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा होगी और 150 दिन में 3570 किलोमीटर का सफर तय करके कन्याकुमारी से कश्मीर पहुंचा जाएगा। प्रेम और भाईचारे को फैलाने के मकसद से कांग्रेस ने इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो यात्रा रखा गया है। कांग्रेस की इस यात्रा को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल गांधी कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे।
भारत जोड़ो यात्राः कांग्रेस ने शुरू किया अभियान! कन्याकुमारी पहुंच राहुल ने पिता को दी श्रृद्धांजलि, बोले- पिता खोया अब देश नहीं खो सकता
RELATED ARTICLES
Recent Comments