Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeIndiaमहंगाई पर हल्ला बोलः कल दिल्ली में बड़ी रैली निकालेगी कांग्रेस! महंगाई,...

महंगाई पर हल्ला बोलः कल दिल्ली में बड़ी रैली निकालेगी कांग्रेस! महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी पर भाजपा को घेरने का प्लान, राहुल गांधी भरेंगे हुंकार

नई दिल्ली। कल रविवार को कांग्रेस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली का आयोजन किया जायेगा। यह रैली भाजपा सरकार के खिलाफ होगी, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी प्रमुख मुद्दे होंगे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता केंद्र में सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर चौतरफा हमला करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करेंगे। इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि यह रैली सात सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक विपक्षी पार्टी की 3,500 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले हो रही है जहां राहुल गांधी देश भर में यात्रा कर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर जोर देंगे और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देंगे। माना जा रहा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कांग्रेस का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है जहां पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments