नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उन्हें राज्य सह-प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल नीत आप ने राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया था। पंजाब में इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव से पहले चड्ढा को पार्टी की ओर से राज्य मामलों का सह प्रभारी बनाया गया था। पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी ने पिछले 27 वर्षों से गुजरात की सत्ता पर काबिज भाजपा के मुकाबले खुद को मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया है। ‘आप’ की गुजरात इकाई ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यसभा सदस्य और युवा नेता राघव चड्ढा को ‘आप’ का गुजरात मामलों का सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं।’’ अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए चड्ढा ने कहा, ‘‘मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद देता हूं। मैं अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। गुजरात बदलाव चाहता है, गुजरात अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य चाहता है। गुजरात चाहता है केजरीवाल।
विधानसभा चुनावः आप ने राज्यसभा सदस्य चड्ड़ा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी! गुजरात सह-प्रभारी बनाया, बोले- बदलाव चाहता है गुजरात
RELATED ARTICLES
Recent Comments