दिल्ली। सिंगापुर में होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने की अनुमति न मिलने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता द्वारा चुना गया एक विधायक हूं। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर मुझे सिंगापुर जाने से क्यों रोका जा रहा है। सिंगापुर सरकार ने मुझे दिल्ली मॉडल के बारे में बताने के लिए न्योता दिया है। दिल्ली में स्वास्थ सेवाओं और स्कूलों की व्यवस्था के बारे में समिट में बताया जाना है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का ही गौरव बढ़ेगा।
इसके साथ ही पैक्ड उत्पादों पर आज से लागू होने वाले जीएसटी को लेकर भी केजरीवाल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि बुनियादी खाद्य उत्पादों के रोजमर्रा के उपयोग की सामग्री पर लागू जीएसटी को वापस ले, यह सही नहीं है। दिल्ली सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो अपनी कई योजनाओं के माध्यम से बढ़ती मुद्रास्फीति से कोई राहत प्रदान कर रही है।
Recent Comments