Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeHealthअच्छी खबरः राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश! डॉक्टरों की...

अच्छी खबरः राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश! डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही निगरानी, देश-विदेशों में फैंस कर रहे दुआ

नई दिल्ली। मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज 15 दिनों के बाद उन्हें होश आया है। वह लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। बता दें कि 10 अगस्त को वर्कआउट करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था वह लगातार वेंटिलेटर पर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव गरवित नारंग ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को 15 दिनों के बाद आज होश आया है। एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी लगातार की जा रही है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति में अब सुधार देखने को मिल रहा है। राजू श्रीवास्तव की तबीयत खराब होने के बाद से लगातार उनके लिए दुआएं की जा रही थी। राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें भी फैली थी। हाालंकि अब लोगों के लिए एक राहत की खबर होगी। अभी भी राजू श्रीवास्तव डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं। लेकिन अभी भी राजू श्रीवास्तव के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। सवाल अभी भी यह बना हुआ है कि क्या राजू श्रीवास्तव खतरे से बाहर आ चुके हैं? इसके साथ ही राजू श्रीवास्तव को होश तो आया है लेकिन वह बोल या पहचान पा रहे हैं या नहीं? राजू श्रीवास्तव के परिवार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बात की थी। दोनों नेताओं की ओर से कॉमेडियन के परिवार को हर संभव सहायता देने की भी बात कही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments