नई दिल्ली। ताइवान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज भूकंप के झटकों ने खासी तबाही मचा दी है। बताया जा रहा है कि भूकंप के चलते यहां कई मकान ध्वस्त हो गए और एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। फिलहाल वहां का प्रशासनिक अमला राहत और बचाव में जुटा हुआ है। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई, जिसका केंद्र ताइतुंग काउंटी में था। ताइवान की केंद्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि यूली शहर में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। उन्होंने कहा कि मकान के 70 वर्षीय मालिक और उसकी पत्नी को बचा लिया गया है और एक अन्य 39 वर्षीय महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी को निकालने की कोशिश की जा रही है, जो अभी भी अंदर फंसी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूली शहर में एक पुल ढहने से कई वाहन फंस गए हैं, जिसे निकालने के लिए पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, भूकंप के बाद से यूली में एक पहाड़ पर लगभग 400 पर्यटक फंसे हुए है, जिनसे संपर्क किया जा रहा है।
Recent Comments