Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeHealthबड़ी खबरः नोएड़ा में हुआ दर्दनाक हादसा! निर्माणाधीन दीवार गिरने से मलबे...

बड़ी खबरः नोएड़ा में हुआ दर्दनाक हादसा! निर्माणाधीन दीवार गिरने से मलबे में दबे 12 मजदूर, चार की मौत

नई दिल्ली। यूपी के नोएडा में सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार में आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यहां निर्माणाधीन दीवार गिरने से वहां काम कर रहे 12 मजदूर मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच जेसीबी मदद से मलबे को हटाकर दीवार के नीचे दबे कामगार को बाहर निकाला।
नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार सोसायटी के पास नाले की पुरानी दीवार को तोड़कर नई चार दीवार बनाने का काम किया जा रहा है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे निर्माणाधीन नाले की छह फीट की ऊंची और दस फीट लंबी दीवार गिरने 12 कामगार मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद घटना स्थल के आसपास चीख पुकार मच गई। कंट्रोल रूम पर हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments