रिपोर्ट- राकेश पंत, कोटद्वार।
कोटद्वार शहर को रातों-रात फर्जी नौकरी के पोस्टरों से पाट दिया गया। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, एटीएम हो, शहर के खंबे हो, कोई जगह ऐसे नहीं थी, जहां की फर्जी नौकरी के पोस्टरो को ना चिपकाया गया हो। जगह-जगह इन पोस्टरों को देख लोग इन पोस्टरों की चर्चा करने लगे। फर्जी पोस्टरों की शिकायत जब पुलिस से की गई तो पुलिस जांच पर लग गई। वही अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने जनता से अपील की कि इन फर्जी पोस्टर से सावधान रहें और इनके झांसे में ना आए।
Recent Comments