पुलिस द्वारा आये दिन लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलती रहती है, ताकि दुर्घटनों पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन फिर भी लोग इसका पालन करने में गुरेज करते है। शायद लोगों को यह नहीं मालूम कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाना कितना जरूरी है। यह समझाने के लिए सरकार न जाने कितनी ही कोशिश करती है। बकायदा पुलिस वालों की ड्यूटी लगती है जो उन बाइक सवारों को यह समझाने में जुटी रहती है कि हेलमेट लगाने से पुलिस का नहीं बल्कि उन्हीं का फायदा है क्योंकि जान तो उनकी है। हादसों पर नियंत्रण करना हर किसी के हाथ में नहीं लेकिन हेलमेट पहन कर हादसों से होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है। इसलिए पुलिस न जाने कितने ही तरीकों के हथकंडे अपनाकर लोगों को खुद की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में जुटी रहती है। हेलमेट की जागरूकता से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी मंत्रोच्चार और विधिविधान से शख्स को हेलमेट पहनाते नज़र आ रहे हैं। फ़िलहाल, यह नहीं पता चला है कि वीडियो कहाँ का है।
एक ट्विटर यूजर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वर्दी पहने पुलिस वाला बाइक सवार को विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार कर हेलमेट पहनाता दिखा तो लोग हैरान रह गए। मंत्र पढ़ने और बोलने का तरीका बिल्कुल किसी प्रोफेशनल पंडित की तरह ही था। शख्स बिना हेलमेट बाइक चलाता धरा गया था लेकिन पुलिस ने इस अनोखे अंदाज में हेलमेट पहनाया और बिना चालान काटे ही जाने दिया लेकिन इस सख्त चेतावनी के साथ उसे छोड़ा गया कि अगली बार अगर वो बिना हेलमेट के मिला तो चालान 5 गुना वसूला जाएगा। सोशल मीडिया पर लोगों को पुलिस की यह गाधीगिरी खूब पसंद आ रही है।
इस भाई को इतनी इज़्ज़त से तो शादी में सेहरा भी नहीं पहनाया गया होगा😜 pic.twitter.com/UQn1gRFypz
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) September 9, 2022
Recent Comments