Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeCrimeउत्तराखण्डः अश्लील वीडियो भेजकर कोटद्वार के युवक से ठगे एक लाख रुपए!...

उत्तराखण्डः अश्लील वीडियो भेजकर कोटद्वार के युवक से ठगे एक लाख रुपए! युवती ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी, पुलिस जांच में जुटी

कोटद्वार। कोटद्वार में आपत्तिजनक वीडियो भेजकर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है। थक-हारकर युवक ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर आरोपी युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि अश्लील वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एक वार्ड में रहने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वीडियो काल आई थी। दो दिन तक लगातार वह काल को अनदेखा करता रहा। बताया कि बार-बार काल आने के बाद तीसरे दिन जब उन्होंने काल उठाई तो वीडियो में एक युवती बात कर रही थी। बताया कि वीडियो काल कटने के बाद युवती ने उसके वाट्सएप नंबर पर एक आपत्तिजनक वीडियो भेजा। युवती ने पैसे की डिमांड करते हुए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। बताया कि युवती पिछले पांच दिन में उनसे एक लाख रुपये लूट चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments