Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeCrimeबड़ी खबरः सोनाली फोगाट की मौत के मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां! क्लब...

बड़ी खबरः सोनाली फोगाट की मौत के मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां! क्लब के बाथरूम से बरामद किया गया ड्रग्स, पुलिस कस्टडी में भेजे गए सुधीर और सुखविंदर

नई दिल्ली। टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें कर्लीज क्लब के मालिक और ड्रग पैडलर भी शामिल हैं। पुलिस ने कर्लीज क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है। इस बात की पुष्टि गोवा के आईजी ओमवीर बिश्नोई ने की है। कोर्ट ने सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। इस बीच गोवा कांग्रेस भी पूरे मामले में पुलिस और भाजपा पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस की गोवा इकाई के नेता माइकल लोबो ने आरोप लगाया है कि पुलिस सोनाली फोगाट हत्याकांड को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है ऐसे में इस केस की CBI जांच होनी चाहिए। वहीं सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच के लिए गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा आएगी। गोवा के DGP जसपाल सिंह ने भास्कर संवाददाता को बताया कि सोनाली के परिजन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि सुधीर सांगवान ने तीन साल पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान सुधीर ने उसकी एक वीडियो बना ली थी। इस वीडियो के आधार पर ही सुधीर सोनाली को ब्लैकमेल करता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments