Tuesday, May 30, 2023
spot_imgspot_img
HomeCrimeबिग ब्रेकिंगः झारखण्ड में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी! सीएम के करीबी के...

बिग ब्रेकिंगः झारखण्ड में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी! सीएम के करीबी के ठिकाने से मिलीं AK-47, लिंक में पढ़ें चौकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली। झारखण्ड में ईडी की छापेमारी के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। यहां खनन घोटाले को लेकर 16 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। इस सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया। प्रेम प्रकाश के घर तिजोरी से 2 एके-47 राइफल बरामद की गई हैं। 60 कारतूस भी मिले हैं। प्रेम प्रकाश के पुराने दफ्तर में भी छानबीन जारी है। यह ऑफिस पिछले कुछ दिनों से बंद है। प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों पर रेड जारी है। प्रेम प्रकाश की झारखंड की राजनीति में मजबूत पैठ मानी जाती है। इससे पहले भी ED ने प्रेम को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि कुछ घंटे सवाल करने के बाद ED ने उसे छोड़ दिया था। इस कार्रवाई के बारे में स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गई। ED रांची में CA एमके झा, यस एंड कंपनी की चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता कुमारी के घर भी कागजात खंगाल रही है। लालपुर के जतिन चंद्रा रोड स्थित सिंह अपार्टमेंट में अनीता कुमारी का 1-A नंबर में फ्लैट है, इसमें भी छापा जारी है। एक टीम ने प्रेम प्रकाश के सासाराम स्थित घर पर भी तलाशी ली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments